The Kerala Story Yogita Bihani Breaks Silence On Film Being Called Propaganda Film, Say This Is Not Islam But Terrorism Apextalk


Yogita Bihani On The Kerala Story Controversy: एक्ट्रेस योगिता बिहानी (Yogita Bihani) अपनी फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि, शुरुआत से ही ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म एक प्रोपगेंडा है, जिसके जरिए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर योगिता बिहानी ने रिएक्शन दिया है. 

ये इस्लाम नहीं आतंकवाद है

Free Press Journal के साथ इंटरव्यू के दौरान योगिता बिहानी ने कहा, ‘मैं विपुल सर की बात से सहमत हूं कि हम एक टीम के रूप में चाहते हैं कि हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए. हम चाहते हैं कि सभी लोग इसे सपोर्ट करें. हमने मूवी में एक ईसाई लड़की और एक हिंदू लड़की को भी दिखाया है. फिल्म को हर जगह दिखाने की जरूरत है क्योंकि सब्जेक्ट ही ऐसा है. क्या यह विरोध और पक्ष लेने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा के बारे में नहीं होना चाहिए? यहां तक ​​कि पुरुषों को भी कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. यह इस्लाम नहीं बल्कि आतंकवाद है.’


योगिता को मिलीं जान से मारने की धकमियां
इसके अलावा योगिता बिहानी ने ये भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ धमकियां मिली थीं, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया, क्योंकि मैं उन पर एक फीसदी भी ध्यान नहीं देना चाहती हूं. शुरुआती दिनों से बहुत से लोगों के पास मेरा नंबर है, जिन्होंने मेरे साथ काम किया. वे सब फिल्म में हमारे काम से बहुत प्रभावित हुए. मेरे प्रॉपर्टी ब्रोकर ने फिल्म देखी और मुझे कॉल किया. मेरी परफॉर्मेंस के लिए मेरे पैरेंट्स और भाई-बहनों को फोन आ रहे हैं.’ 

क्या है द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी? 

मालूम हो कि सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) 3 लड़कियों की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियों का ब्रेनवॉश के जरिए पहले धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन्हें टेररिस्ट संगठन आईएसआईएस जॉइन करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस मूवी में अदा शर्मा, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी जैसे सितारों ने काम किया है. ये फिल्म दुनियाभर में 264 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-Anushka Sharma की बचपन की दोस्त हैं MS Dhoni की पत्नी Sakshi Dhoni, जानिए कैसे हुई पहचान





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *