UP Bypolls 2023 Chhanbey ByElections Apna Dal Candidate Rahul Kol Wife Rinki From BJP Alliance Apextalk


UP ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) गठबंधन से अपना दल एस (Apna Dal) का उम्मीदवार होगा. अपना दल एस ने छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey ByElections) पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान भी कर दिया है. इस सीट पर 20 अप्रैल तक नामांकन होगा.

अपना दल एस ने बीजेपी गठबंधन के ओर से छानबे विधानसभा सीट पर रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि उपचुनाव की दोनों सीटों पर अपना दल एस के ही उम्मीदवार होंगे. सूत्रों की मानें तो दोनों उम्मीदवारों का नामांकन अंतिम दिन यानी 20 अप्रैल को होगा. मिर्जापुर की छानबे सीट पर अपना दल एस ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. रिंकी कोल 20 अप्रैल को नामांकन करेंगी, इसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हो सकती हैं.

कब होगा उम्मीदवार का एलान?
हालांकि पार्टी ने अभी तक स्वार सीट के लिए अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इस सीट पर उम्मीदवार का एलान बुधवार को हो सकता है. जिसके बाद 20 अप्रैल को ही नामांकन होगा. यहां अपना दल एस के उम्मीदवार के नामांकन में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मौजूद रह सकते हैं. 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *