Nepal President Ram Chandra Poudel Will Be Shifted To AIIMS Delhi Health Update Apextalk


Nepal President Health Update: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (Ram Chandra Paudel) को बुधवार (19 अप्रैल) को एम्स दिल्ली (Delhi AIIMS) में ट्रांसफर किया जाएगा. फिलहाल काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें मंगलवार (18 अप्रैल) को ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है. एक महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है. 78 वर्षीय पौडेल काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. 

एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती 

इससे पहले 2 अप्रैल को राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. राष्ट्रपति के चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने कहा था कि राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी. उस समय भी उन्हें डॉक्टरों कि निगरानी में रखा गया था. 

राम चंद्र पौडेल नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 

मार्च में ही राम चंद्र पौडेल ने नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. वह नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं. पौडेल ने राष्ट्रपति चुनाव में 33,802 चुनावी वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग मात्र 15,518 चुनावी वोट ही हासिल कर पाए.

राष्ट्रपति चुनाव में 18 हजार 284 वोटों के भारी अंतर से राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की. नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में संघीय के 313 सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया. इसके अलावा प्रांतीय अंसेबली से भी 518 सदस्यों ने भी चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया था.

ये भी पढ़ें: 

पुलिसवाले की बेटी से ‘मोस्ट वांटेड’ तक… माफिया अतीक से शादी के बाद पूरी तरह बदल गई शाइस्ता परवीन की जिंदगी



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *