Fire At Beijing Hospital: चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. आग में झुलसकर कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हुए हैं. आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं. आग के दौरान अस्पताल का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इसमें लोग खिड़कियों से कूदते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों के पास लगे एसी के ऊपर चढ़कर खड़े हो गए.
खिड़की से कूद पड़े लोग
अस्पताल में फंसे लोगों को बचाने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 71 लोगों को बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में लोग बाहर लगे एयर कंडीशनिंग यूनिट के ऊपर बैठे दिख रहे हैं. वहीं कुछ दूसरे रस्सियों के सहारे बिल्डिंग से लटककर कूद रहे हैं.
आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने के फौरन बाद, शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बीजिंग पार्टी के सचिव यिन ली ने “दुर्घटना के कारणों की शीघ्र पहचान करने और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने” की बात कही है.
#Beijing #China🇨🇳- At least 21 people killed while 71 others were evacuated in fire blaze caught at the inpatient department building of Changfeng Hospital in #Fengtai District, officials said (📹吴文行wenxingwu) pic.twitter.com/8wFY4QnUpp
— CyclistAnons🚲 (@CyclistAnons) April 18, 2023
71 मरीजों को किया गया ट्रांसफर
आग में घायलों को दूसरे अस्पताल में पहुंचाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लगने की खबर मिली. आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
टीम के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद रेस्क्यू कर अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह पर स्थानांतरित किया गया. आग लगने के दौरान अस्पताल में लाइट कट गई थी जिसके चलते अंदर अंधेरा हो गया था. वीडियो में अस्पताल बिल्डिंग के बाहर खिड़कियों से धुआं निकलते देखा जा रहा था.
यह भी पढ़ें
भारत की इस मिसाइल से डरेगा चीन? शिकंजे में होगी ड्रैगन की गर्दन, एक बटन दबा और हो जाएगा तबाह