Sunil Shetty Wished Son In Law Kl Rahul On His Birthday With This Unseen Photo Said Blessed To Have You | Sunil Shetty ने इस अनसीन फोटो के साथ दामाद KL Rahul को किया बर्थडे विश, कहा Apextalk


KL Rahul Birthday: सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के दामाद और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पति क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आज 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शादी के बाद उनका ये पहला जन्मदिन है. इस खास मौके पर जहां भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज को उनके चाहने वाले लगातार विश कर रहे हैं, तो वहीं उनके फादर इन लॉ सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें एक अनसीन फोटो के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. केएल राहुल ने हाल ही में अथिया शेट्टी संग शादी रचाई है. 

सुनील शेट्टी ने किया केएल राहुल को बर्थडे विश

सुनील शेट्टी ने 23 जनवरी को अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी धूमधाम से की, इस शादी की चर्चा काफी रही. केएल राहुल के साथ लंबे अफेयर के बाद अथिया उनकी लाइफ पार्टनर बन गईं. अब शादी के बाद वो अपने पति का पहला जन्मदिन मना रही हैं. सुनील शेट्टी ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपने दामाद केएल राहुल के माथे पर टीका करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर बेटी के उनके शादी की है. वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं. हैप्पी बर्थडे बाबा.’


शादी के बाद केएल राहुल का पहला जन्मदिन

सुनील शेट्टी केएल राहुल को बाबा कहते हैं, जैसा कि उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के सभी फंक्शन सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले से हुई थी. इस शादी की तमाम फोटो-वीडियो सामने आई थीं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) जहां भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं, तो वहीं अथिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, हालांकि वो एक सफल एक्ट्रेस नहीं बन पाई. वहीं बात सुनील शेट्टी की करें तो वो बॉलीवुड के शानदार एक्टर हैं. उन्होंने ‘धड़कन’, ‘दिलवाले’, ‘हेराफेरी’ जैसी तमाम शानदार फिल्मों में काम किया है. उनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो ‘हेराफेरी 3’, ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में वो नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

Shaakuntalam BO Collection: मंडे टेस्ट में सामंथा की ‘शाकुंतलम’ हुई बुरी तरह फेल, चौथे दिन दिन लाखों में सिमट गई कमाई





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *