Delhi MCD Mayor Poll BJP Fields Councillor Shikha Rai Know About Her Apextalk


Delhi Mayor Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने शिखा राय को महापौर और उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को मैदान में उतराने का निर्णय किया है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक बयान के मुताबिक, राय और पांडे मंगलवार को बाद में अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है और मतदान 26 अप्रैल को होगा.

कौन हैं शिखा राय?

शिखा राय ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से पार्षद हैं, जबकि सोनी पांडे उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं. इससे पहले, दिल्ली भाजपा के एक शीर्ष नेता ने दावा किया था कि पार्टी के महापौर व उपमहापौर पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में ‘स्पष्ट जनादेश’ है. ‘आप’ ने इन पदों के लिए मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल को फिर से मैदान में उतारा है. दिल्ली नगर निगम के महापौर का एक साल का कार्यकाल अप्रैल में शुरू होता है.

आप की शैली ओबेरॉय से होगा मुकाबला

शिखा राय का मेयर चुनाव में आप की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय से मुकाबला होगा. शैली ओबेरॉय ने बीते फरवरी में हुए एमसीडी मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था. शैली ओबेरॉय का 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन नए मेयर के चुनाव तक वे इस जिम्मेजदारी को संभालती रहेंगी. पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी की ओर से मेयर चुनाव में उम्मीदवार उतारने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिली थी 104 सीटों पर जीत 

बता दें कि साल 2022 में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *