Atiq Ahmed Ashraf Ahmed Shot Dead Henchman Had Come To Inform About Murder Plan Ann Apextalk


Atiq-Ashraf Ahmed Murder Case: अतीक अहमद ही नहीं बल्कि उसके गुर्गों को भी मौत का डर सता रहा था. अतीक का गैंग हर दुश्मन की हरकत पर नजर रखे हुए था. यही कारण है कि उसके गैंग को पहले ही इस बात की भनक लग गई थी कि कोई अतीक और अशरफ की हत्या की साजिश रच रहा है. इतना ही नहीं अतीक का एक गुर्गा कॉल्विन अस्पताल के गेट पर उससे मिलने भी आया था. 

सूत्रों के मुताबिक, अतीका का गुर्गा दोनों भाइयों को उनके मर्डर प्लानिंग की जानकारी देकर सावधान करने के लिए पहुंचा था. गाड़ी से उतरते ही अतीक अहमद ने उसको देखकर अपना सिर भी हिलाया था और उसको देखकर कुछ सेकंड के लिए वह रुक गया था. हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि हत्या की पूरी साजिश पहले ही रची जा चुकी थी और दोनों के हत्यारे भी इसी भीड़ का हिस्सा थे. 

अतीक ने अपने गुर्गे को किया था इशारा 

15 अप्रैल की रात को पुलिस के घेरे में मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में अतीक हमले से ठीक पहले पुलिस की गाड़ी से उतरता हुआ नजर आ रहा है. उतरने से पहले वह किसी को इशारा करता हुआ दिखता है. वीडियो में दिख रहा है कि वह सिर हिलाकर किसी को इशारा कर रहा है. इसे अब अतीक का गुर्गा बताया गया है. 

अतीक मर्डर केस का ताजा अपडेट 

अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में अब पुलिस तीनों शूटरों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. जल्द ही एसआईटी की टीम इन तीनों से पूछताछ करेगी. तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. टीम अब तीनों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट भी कर सकती है. एडीसी क्राइम, एसीपी, इंस्पेक्टर इस टीम में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Atiq Ashraf Murder Case: माफिया ब्रदर्स के मर्डर के बाद क्यों पहेली बना गुड्डू मुस्लिम का कैरेक्टर!

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *