All India Trinamool Congress TMC Leader Mukul Roy Said I Am In Delhi Amid Claims Of Missing No Specific Agenda | ‘मैं दिल्ली में हूं…’ लापता होने के दावे के बीच TMC नेता मुकुल रॉय ने कहा Apextalk


Mukul Roy News: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे ने दावा कर कहा था कि उनके पिता सोमवार से लापता हैं. इन लापता होने की खबरों के बीच मुकुल रॉय ने अब खुद जानकारी देते हुए कहा कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं. रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं है.

रॉय बोले, ‘‘मैं कई सालों तक संसद सदस्य रहा हूं. क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था.’’ बहरहाल, रॉय ने अपने दिल्ली जाने की वजह नहीं बतायी लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक वर्ग में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं.

2017 में थामा था बीजेपी का हाथ

पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु रॉय ने ये कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं’’ है और वह ‘‘लापता’’ हैं. रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. रॉय ने बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वो नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद टीएमसी में लौट आए थे.

खराब सेहत का हवाला देते हुए…

टीएमसी में लौटने के बाद से ही वो जनता की नजरों से दूर रहे हैं. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. टीएमसी में में मुकुल रॉय का कद कभी दूसरे नंबर पर हुआ करता था. लेकिन पार्टी विरोध गतिविधियों के आरोपों में घिरने के बाद से टीएमसी ने मुकुल रॉय को 6 साल के लिए बाहर कर दिया था. मुकुल रॉय ने इसके बाद साल 2017 में बीजेपी का हाथ थामा था. हालांकि, उन्होंने बाद में टीएमसी में वापसी कर ली थी.  

यह भी पढ़ें.

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 11 दोषियों को रिहा करने के खिलाफ याचिका



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *