Madras High Court Said Public Servants Are Like School Children Look Forward To Public Holidays Exemption From Work On Ambedkar Jayanti | Ambedkar Jayanti: ‘स्कूली बच्चों की तरह हैं सरकारी कर्मचारी’, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा Apextalk


High Court On Public Holiday Ambedkar Jayanti: मद्रास हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा कि सरकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चों में कोई अंतर नहीं है. कोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारी स्कूली बच्चों की तरह हैं, जिनकी नजर हमेशा सरकारी छुट्टियों और काम से छूट की ओर रहती है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने ये टिप्पणी आंबेडकर जयंती को लेकर घोषित राष्ट्रीय अवकाश से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

हाईकोर्ट  के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने कहा कि राज्य सरकार ने 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया. उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर खुद चाहते होंगे कि लोग ज्यादा से ज्यादा काम करें.

किस याचिका पर हुई थी सुनवाई?

मदुरै हाईकोर्ट की बेंच ने ये टिप्पणी कुडनकुलम न्यूकलियर पावर प्लांट के कर्मचारी संगठन की ओर से दायर एक याचिका पर की. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारी स्कूली बच्चों की तरह होते हैं. उनके लिए छुट्टियों का मिलना और काम से छूट का हमेशा स्वागत हैं. 

इस याचिका में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कर्मचारी संगठन ने मांग की थी कि 14 अप्रैल, 2018 को उन्होंने काम किया था, जिसके लिए उन्हें दोगुना भत्ता मिलना चाहिए. हालांकि, हाईकोर्ट की ओर से इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर को उन्हें आर्थिक लाभ देने का निर्देश दिए गए. 

‘हम भावनाओं और प्रतीकों में विश्वास रखते हैं’

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ऐसे व्यक्ति थे, जो चाहते कि लोग उनकी जयंती पर छुट्टी घोषित करने के बजाय कड़ी मेहनत करें. हमने भावनाओं और प्रतीकों के एक सिस्टम का पालन किया. दक्षता के बजाय शिष्टाचार में विश्वास किया. कोर्ट ने कहा कि देश प्रतीकवाद और भावनाओं की बहुत परवाह करता है.

कोर्ट ने कहा, “कुशलता के बजाय शिष्टाचार हमारी पहचान है. भारत रत्न श्री एपीजे अब्दुल कलाम की तरह, उन्होंने (आंबेडकर) भी कहा होगा कि मेरी मृत्यु पर छुट्टी घोषित न करें, इसके बजाय एक अतिरिक्त दिन काम करें, अगर आप मुझसे प्यार करते हैं.”

ये भी पढ़ें:

High Court Instruction: कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, ED-CBI के अधिकारियों पर नहीं होनी चाहिए कार्रवाई



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *