Karnataka Assembly Elections 2023 Rahul Gandhi Rally In Bidar Slams PM Modi Over Corruption | Karnataka Election 2023: ’40 फीसदी कमीशन वालों को देना 40 सीट’, कर्नाटक में गरजे राहुल गांधी, कहा Apextalk


Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कमर कस ली है. राहुल गांधी ने सोमवार (17 अप्रैल) को कर्नाटक के बीदर जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज पूरे हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे है.’

राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर लोगों से ये भी वादा किया कि राज्य में जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह पहले दिन ही किए गए वादों को पूरा करेगा. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सीएम कौन होगा, इसका खुलासा नहीं किया. जानना जरूरी है कि कर्नाटक कांग्रेस के दो दिग्गज नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सीएम बनने को लेकर होड़ मची हुई है.

‘ओबीसी का भला नहीं चाहते पीएम मोदी’

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण में 50 फीसदी कैप को हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के पीएम ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं. 2011 में यूपीए सरकार के दौरान जातिगत जनगणना हुई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस जनगणना की रिपोर्ट को जारी नहीं किया. जनगणना की ये रिपोर्ट सबके सामने आनी चाहिए. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 150 सीट कांग्रेस पार्टी को दीजिए. हमें 40 प्रतिशत वाली सरकार को हटाना है और 40 फीसदी कमीशन वालों को 40 सीट ही देनी हैं. 

15 लाख की देने के एलान की तरह नहीं करेंगे कोई झूठा वादा

उन्होंने कहा कि जब हम संसद में बोलते हैं तो हमारा माईक बंद कर दिया जाता है. ये हमसे डरते हैं, क्योंकि हम संसद में सवाल पूछते हैं. उन्होंने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अदानी के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अदानी जैसे लोगों को फायदा नहीं देती है. देश का पूरा पैसा एक आदमी को दे दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का वादा किया था. उनके जैसा झूठा वादा कांग्रेस नहीं करती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में जो हम बोलेंगे, वो चीजें पहली कैबिनेट में करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि 
हमलोग अरबपति के लिए वादा नहीं करते हैं. कांग्रेस आम जनता के लिए वादा करती है.

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी नहीं देते कोई जवाब

उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताता है कि कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैसूर सैंडल सॉप कॉरपोरेशन में करप्शन स्कैंडल होता है, विधायक का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा जाता है, जॉब स्कैम होता और प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं. ये 40 फीसदी कमीशन लेते हैं ना? तो इस आप इनको 40 सीट देना, 41 मत देना.

ये भी पढ़ें:

Karnataka Election: राहुल गांधी को कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी का यकीन, अपनी पार्टी को किया सावधान, जानें क्या कुछ बोले



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *