Abp C Voter Survey Atiq Ahmed killed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद abp न्यूज़ ने त्वरित सर्वे किया है. सी वोटर के इस सर्वे में 1700 लोगों की राय ली गई है और सर्वे 15 से 17 अप्रैल के बीच यूपी में किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
इस सर्वे में यूपी की जनता से जब पूछा गया कि अपराधियों के एनकाउंटर पर क्या सोचते हैं तो 50% ने इसे सही और नैतिक बताया. इसके अलावा 28 प्रतिशत ने सही लेकिन नैतिक नहीं कहा है. वहीं 13 प्रतिशत ने इसे न सही न नैतिक कहा और 9 प्रतिशत ने कहा कि पता नहीं है. वहीं अतीक और अशरफ की हत्या पर 14 प्रतिशत लोगों ने इसे पुलिस की नाकामी बताया है. इसके साथ ही 24 प्रतिशतन ने राजनीतिक साजिश, 51 प्रतिशत ने कहा है कि माफिया था कोई फर्क नहीं पड़ता और 11 प्रतिशत को इस बारे में पता नहीं है.
यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर क्या सोचते हैं ?
स्रोत- सी वोटर
सही और नैतिक है-50%
सही लेकिन नैतिक नहीं-28%
न सही न नैतिक-13%
पता नहीं-9%