Yamaha FZ S V3 Yamaha Motors Launched Matte Black Variant Of Their FZ S V3 Bike  Apextalk


Yamaha New Bike: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा के लिए FZ लाइनअप सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है,फरवरी 2023 में कंपनी ने FZ की 17,262 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने FZ लाइनअप में V3 और नए V4 मॉडल को शामिल किया है. कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक FZ-S V3 को फिर से मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. यह कलर केवल FZ-S V3 के स्टैंडर्ड वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा. जबकि डीलक्स वेरिएंट्स में मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ग्रे और मेजेस्टी रेड शेड्स मौजूद हैं. इस नए कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,21,400 रुपये रखी गई है. यामाहा ने कुछ समय पहले इस कलर को बंद कर दिया था लेकिन अब इसकी फिर से वापसी की गई है. 

कैसा है लुक

नया मैट ब्लैक कलर सबसे ज्यादा बिकने वाले कलर ऑप्शंस में से एक है. साथ ही इसको अलग लुक देने के लिए सिल्वर फिनिशिंग दी गई है. इसमें सिल्वर एक्सेंट को टैंक श्राउड्स, साइड बॉडी पैनल, फ्रंट फेंडर और एग्जॉस्ट कवर के नीचे दिया गया है. जबकि केवल डीलक्स वेरिएंट में गोल्डन कलर के रिम्स मिलते हैं. 

पावरट्रेन

Yamaha FZ में एक 2V हेड वाला 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो  7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह एक एंट्री-लेवल की स्ट्रीट बाइक है. इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, एक वाइड हैंडलबार, सिंगल-चैनल ABS के साथ 282 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इसकी, सीट की ऊंचाई 790 mm, कर्ब वेट 135 किलोग्राम और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है.

यामाहा R3 और MT-03 इनबाउंड

यामाहा ने हाल ही में एक डीलर इवेंट में अपने मल्टी-सिलेंडर लाइनअप को प्रदर्शित किया. जिसमें YZF-R3, MT-03, MT-07 और MT-09 जैसे मॉडल्स शामिल थे. यामाहा इनमें से कुछ को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. इसमें  YZF-R3 और MT-03 के सबसे पहले लॉन्च होने की  संभावना है. इन बाइक में 321 सीसी का पैरेलल-ट्विन मोटर मिलेगा, जो 10,750 आरपीएम पर 42 पीएस की पॉवर और 9,000 आरपीएम पर 29.6 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. इनकी कीमत 4-5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

auto reels

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से होता है मुकाबला

यामाहा एफजेड का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 से होता है, जिसमें एक 159सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है.

यह भी पढ़ें :- महिंद्रा दे रही है अपनी एक्सयूवी 300 पर 52,000 रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *