AAP Meeting News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) से सीबीआई (CBI) की पूछताछ जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका है. इसे लेकर आप नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है. आप के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेताओं की 5 बजे अहम बैठक होगी.
वहीं आप नेता जैस्मिन शाह ने कहा है कि प्रदर्शन का अधिकार सभी को होना चाहिए. पार्षदों, विधायकों के घरों पर पुलिस तैनात कर दी गई. दिल्ली और पंजाब के मंत्री, हमारे सारे सीनियर नेता जो पुलिस परमिशन के साथ सीबीआई दफ्तर के पास बैठे थे, उन्हें अचानक उठा लिया गया. आज यह कहना पड़ रहा है कि Right to protest us died in India. यह इमरजेंसी नहीं है तो क्या है. दिल्ली को इन्होंने नॉर्थ कोरिया बना दिया है.
जैस्मिन शाह ने एलजी पर साधा निशाना
वहीं सोमवार को बुलाए गए दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर एलजी विनय सक्सेना की आपत्ति पर जैस्मिन शाह ने कहा कि यह रवैया हमने पंजाब के गवर्नर का देखा है. चुनी हुई सरकारें तय करती हैं कि हमें कब-कब विधानसभा बुलानी है. लेकिन आज गवर्नर तय कर रहे हैं कि कब विधानसभा बुलाएंगे.
‘बीजेपी धरना करती है तो कार्रवाई नहीं होती- पंकज गुप्ता
इसके अलावा पंकज गुप्ता ने कहा है कि यह जानते हुए कि कई महीनों से मनीष सिसोदिया और कई लोगों की छानबीन हुई और कोई सबूत नहीं मिला, अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया. आप कार्यकर्ता और नेता जगह-जगह शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें हिरासत में लिया गया. सीबीआई दफ्तर के पास हमारे सांसदों-मंत्रियों को नहीं बैठने दिया गया, उन्हें हिरासत में लिया गया. बीजेपी धरना करती है तो न कोई कार्रवाई होती है न ही उन्हें हिरासत में लिया जाता है.
‘केजरीवाल से पूछताछ में भी कुछ हासिल नहीं होगा’
पंकज गुप्ता ने कहा कि इन्हीं सब पर चर्चा के लिए आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय पार्टी और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करके चर्चा करेंगे. अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के बाद भी उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा, हम अपना कार्य जनता के लिए उसी तरह से करते रहेंगे.